Lebanon Pager Attack: लेबनान इजरायल युद्ध शुरू होने से पहले 17 सितंबर 2024 लेबनान और सीरिया में हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट हुआ था. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. हिजबुल्लाह ने इस हमले के पीछे इज़रायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ होने का संदेह जताया था, लेकिन इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी. अब इस हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू दिया था आदेश
पहली बार इजरायल ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक को प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिली थी. आज यानी 10 नवंबर को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने खुले तौर पर एक्सेप्ट किया है कि उनके आदेश पर ही लेबनान में पेजर अटैक हुए थे. इस अटैक में लेबनान में सैकड़ों पेजर और वॉकी-टॉकी फट गए थे. इजरायली पीएम नेतन्याहू के प्रवक्ता उमर दोस्तरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दे दी है."


पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह चीफ मारे गए
इजराइल का यह हमला हिजबुल्लाह के लिए बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि हिजबुल्लाह के सभी कमांडर पेजर के जरिए ही संवाद करते थे और किसी भी हमले की योजना बनाने के लिए पेजर का ही इस्तेमाल करते थे. क्योंकि पेजर को आसानी से हैक नहीं किया जा सकता. लेबनान में पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह के सभी अधिकारियों से हसन नसरल्लाह का  संपर्क टूट गया था. वहीं, पेजर अटैक के एक महीने के भीतर ही हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को इजरायल ने मार गिराया था.


हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध का ऐलान
गौरतलब है कि पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला बोल दिया और एक के बाद एक इजरायल के रिहाइशी इलाकों पर हमले किए. जिसके बाद इजरायल ने 8 अक्तूबर 2024 को हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. इस हिंसा में अब तक लेबनान के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं. वहीं, इजरायली हमले में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक्त इजरायल लेबनान पर जमीनी और हवाई हमले कर रहा है.