Pakistan Bus Fell into River: पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) इलाके में एक बस नदी में गिर जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह बस शादी की थी और बारात में लोग जा रहे थे.


क्या है पूरा मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाके के प्रवक्ता फैज उल्लाह फाराक ने मंगलवार को बताया कि 26 लोगों को ले जा रहा एक बस इलाके के दियामेर जिले के थलीची क्षेत्र में नदी में गिर गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोग और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और अभियान शुरू किया तथा दो लोगों की जान बचाने में सफल रहे.


आठ लोग अभी भी लापता


प्रवक्ता ने कहा, "बचाव दल 18 लाशों और दो घायलों को बाहर निकालने में कामयाब रहा है और आठ लोग अभी भी लापता हैं." अधिकारी ने बताया कि शादी समारोह को लेकर जा रहा यह बस जी.बी. इलाके के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले की ओर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई.


पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कही ये बात


पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना को लेकर दुख का इजहार किया है और पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही अधिकारियों को लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए अधिकतम प्रयास करने की सलाह दी है.