Pakistan Army Airstrike: पाकिस्तान इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है. आतंकवाद और गरीबी ने देश के हालात बदतर कर दिए हैं. इस सब के बीच खबर आई है कि पाकिस्तानी आर्मी ने अपने ही प्रोविंस पर एयरस्ट्रइक की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एयरस्ट्राइक बारमल पर की गई है जो अफगानिस्तान में पाक का प्रोविंस है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे और औरतें भी शामिल है. माना जा रहा है कि मरने वालों की तादाद में इजाफा हो सकता है. इस महले के बाद अफगानिस्तान में तालिबान सरकार भड़क गई है.


पाकिस्तान आर्मी ने किया एयरस्ट्राइक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हमला 24 दिसंबर की रात में किया गया है. जिसमें सात गावों को निशाना बनाया गया है जिसमें लमान में परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात पाकिस्तानी जेट्स ने बॉम्ब गिराए. रिपोर्टों से पता चलता है कि बरमाल में मुर्ग बाजार गांव नष्ट हो गया है, जिससे मानवीय संकट और भी बढ़ गया है.


अफगानिस्तान में हुई है भारी तबाही


हवाई हमलों में भारी तादाद में नागरिक हताहत हुए हैं और बड़ी तबाही हुई है, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया है. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि बचाव का काम जारी है, इसलिए हमलों की डिटेल की पुष्टि करने और जिम्मेदारी को साफ करने के लिए आगे की जांच की जरूरत है.


क्या हो जाएगी अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जंग?


तालिबान के डिफेंस मिनिस्टर ने बरमल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. मंत्रालय ने कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है, और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि लक्षित लोगों में "वजीरिस्तानी रेफ्यूजी" भी शामिल थे.


क्या है हमले की वजह


खामा प्रेस के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी सेना पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है. इस हमला करने का यही कारण माना जा रहा है.


तालिबान के डिफेंस मिनिस्टर ने क्या कहा?


तालिबान डिफेंस मिनिस्टर के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तानी दावों का खंडन किया और एक्स पर लिखा कि इस हमले में नागरिकों की मौत हुई है. ख्वारज़मी ने लिखा कि हमले में "कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद और घायल हुए", हालांकि हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं दी गई. सूत्रों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 शव बरामद किए गए हैं, और तलाशी अभियान जारी रहने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.


कौन हैं वज़ीरिस्तान रेफ्यूजी?


वजीरिस्तानी रेफ्यूजी वे नागरिक हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सैन्य अभियानों के कारण विस्थापित हुए थे. हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि कई टीटीपी कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं, जहां कथित तौर पर सीमावर्ती प्रांतों में अफगान तालिबान द्वारा उनकी सुरक्षा की जा रही है.


पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ता तनाव


पाकिस्तान और अफ़गान तालिबान के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ा है, जो अफ़गानिस्तान में टीटीपी आतंकवादियों की मौजूदगी के कारण और भी बढ़ गया है. पाकिस्तान अफ़गान तालिबान पर इन आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाता है, जबकि तालिबान इस बात पर ज़ोर देता है कि वह समूह के साथ सहयोग नहीं कर रहा है.