Pakistan Politics: पाकिस्तान में सियासी हंगामा जारी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या होने का दावा किया है क्योंकि कुछ आजाद उम्मीदवार चुनाव के बाद पीएमएल-एन में शामिल हो गए हैं. सरकार गठन के लिए सत्ता में सीटों की तकसीम के फॉर्मूले को लेकर PML-N और PPP के बीच बातचीत बेनतीजा साबित हुई है. पाकिस्तान में गठबंधन सरकार के लिए सत्ता-बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी  के बीच बातचीत नाकाम रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हालांकि दोनों पार्टियों ने इस बातचीत में कई अहम बातों पर गौर करने का दावा किया. एक खबर में यह जानकारी दी गई है. दोनों पार्टियों की संपर्क एवं समन्वय समितियों (सीसीसी) के बीच शनिवार को हुई तीसरी मीटिंग बेनतीजा रही और दोनों पार्टियों ने सत्ता-बंटवारे के 'फॉर्मूले' को आखिरी शक्ल देने के लिए सोमवार को एक और मीटिंग करने का फैसला किया. इस मीटिंग के बाद पीएमएल-एन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि "मजबूत लोकतांत्रिक सरकार" की जरूरत पर जोर देते हुए दोनों पक्षों के साथ बातचीत में "महत्वपूर्ण प्रगति" हुई है.



वहीं दूसरी तरफ, एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि, दोनों पार्टियों द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई, हालांकि अभी इसमें कामयाबी हासिल नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा मामलों को अंतिम रूप देने के लिए तमाम पहलूओं पर गौर करने की जरूरत है. नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पीएमएल-एन ने शहबाज शरीफ को पीएम ओहदे के लिए नामित किया है. पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की 265 में से 93 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. पीएमएल-एन 75 सीटों पर कामयाब हुई जबकि पीपीपी 54 सीट के साथ तीसरे पायदान पर रही. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) भी 17 सीट के साथ समर्थन देने के लिए तैयार हो गई है. सरकार बनाने के लिए 266 में से 133 सीट की जरूरत है.