Yousuf Raza Gilani Submits Nomination: पाकिस्तान के पूर्व पीएम सैयद यूसुफ रजा गिलानी का सीनेट का अध्यक्ष बनना तकरीबन तय माना जा रहा है. उन्होंने इस ओहदे के लिए अपना नॉमिनेशन जमा कर दिया है. मीडिया के जरिए ये जानकारी मिली है. गिलानी ने 8 फरवरी को हुए इलेक्शन में पंजाब सूबे के मुल्तान से नेशनल असेंबली के लिए जीत हासिल की थी. उन्होंने अपनी सीट खाली कर दी है और अब वह इस्लामाबाद से सीनेट की सीट के लिए इलेक्शन लड़ेंगे. नेशनल असेंबली में सीनेट के लिए 14 मार्च को वोटिंग होगी. निचले सदन के मेंबर के तौर में 29 फरवरी को हलफ लेने वाले गिलानी ने रविवार को नेशनल असेंबली में पीएम चुनने के लिए हुए इलेक्शन के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के चेयरमैन शहबाज शरीफ के हक में वोट डाला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'डॉन' न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और पीएमएल-एन (PML-N) के बीच सत्ता-साझा करने को लेकर बनी रजामंदी के मुताबिक, 71 साल के गिलानी का सीनेट का अगला सद्र बनने की उम्मीद जताई जा रही है. 'डॉन' न्यूज पेपर की खबर के मुताबिक, साल 2008 से 2012 तक देश के पीएम के तौर पर काम करने वाले गिलानी का मुकाबला जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चौधरी इलियास मेहरबान से होगा. मेहरबान सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) के उम्मीदवार होंगे. क्योंकि पीटीआई का नेशनल असेंबली में प्रतिनिधित्व नहीं है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इमरान खान की पार्टी इलेक्शन नहीं लड़ सकती. पांच अन्य सीनेट सीट के लिए अलग-अलग सियासी पार्टियों के कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं.



वहीं, शहबाज शरीफ ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल ली है. 3 मार्च को वोटिंग के बाद उन्हें वजीरे आजम चुन लिया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के सीनियर लीडर शहबाज शरीफ ने 2 मार्च को पीएम ओहदे के लिए अपना पर्चा दाखिल किया था. वहीं, शहबाज शरीफ के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पीटीआई के लीडर उमर अयूब खान ने प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होते हुए अपना नामांकन जमा किया था.