Pakistan News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच माहौल संजीदा है. तोरखाम बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच गोलाबारी हुई थी, जिसके बाद ही सीमा को सील किया गया है. यातायात पूरी तरह से बंद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया है कि सेना से सीनियर अफसरान बॉर्डर पर पहुंच गए हैं और मसले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.


फरवरी में बॉर्डर हुआ था सील


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले इसी साल फरवरी के महीन में बॉर्डर सील कर दिया गया था. उस दौरान दोनों मुल्कों के बीच काफी टेंशन पैदा हो गई थी. तालिबान शासन ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि बॉर्डर को सील किया गया है और इस मसले पर हम चर्चा करेंगे. आपको जानकारी के लिए बता दें अफगानिस्तान जब से सत्ता में आया है, तब से दोनों मुल्कों के रिश्ते सही नहीं चल रह हैं.


पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक


बीते साल पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार में एयरस्ट्राइक की थी. जिसमें 36 लोगों की जान गई थी, हालांकि पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की खबरों को खारिज किया था. पाकिस्तान लंबे वक्त से इल्जाम लगाता आया है कि अफगानिस्तान की तरफ से आतंकी आते हैं, जो मुल्क में हमले करते हैं. वहीं तालिबान का दावा है कि उनकी सत्ता आने के बाद इस पर काबू पाया गया है.


तालिबान के आने पर अफगानिस्तान में बदलाव


तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. महिलाओं की आजादी छिनने के साथ-साथ पाकिस्तान के रिश्ते भी खराब हुए हैं. अफगानिस्तान में एक उम्र के बाद लड़कियों की पढ़ाई पर पूरी तरह से बैन है. वहीं महिलाओं को बिना पति, बेटा या फिर बाप को साथ लिए बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.