Pakistan News: पाकिस्तान में मौजूद एआरवाई न्यूज ने पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को कराची की एक महिला की उसके भाइयों ने कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि वह तीसरी बार शादी करना चाहती थी. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर मारी गई महिला ने पहले अपने दो पतियों को खो दिया था और उसने तीसरी बार शादी करने की इच्छा जताई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाईयों ने कर दी हत्या
कराची के बहादुरबाद के रहने वाले उसके भाइयों ने इस बात से नाराज़ होकर बहस के बाद उसकी हत्या कर दी. एआरवाई न्यूज ने पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि महिला के आठ बच्चे हैं. पुलिस को घटनास्थल से 30 बोर की पिस्तौल और दो खोखे मिले. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.


मांगा तलाक तो काट दिया पैर
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उस दिन पहले गुल टाउन में एक महिला के पिता और चाचाओं ने उसके पैर काट दिए, क्योंकि उसने अपमानजनक विवाह को खत्म करने के लिए तलाक की अर्जी दायर की थी. सोबिया बटूल शाह नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पैर इसलिए काटे गए, क्योंकि उसने अपने पति से तलाक मांगा था, जिसने कभी अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ली.


पिता ने काटा पैर
जियो न्यूज के मुताबिक, हिंसा के इस बेहद परेशान करने वाले घटना ने पीड़िता को गंभीर शारीरिक और मानसिक आघात पहुँचाया, जिसकी वजह से वह आजीवन विकलांगता हो सकती है.  रिपोर्ट के मुताबिक, सोबिया के पिता सैयद मुस्तफा शाह और उसके चाचा सैयद कुर्बान शाह, एहसान शाह, शाह नवाज और मुश्ताक शाह, जो कुल्हाड़ियों से लैस थे, उन्होंने सोबिया को घायल कर दिया और उसे खून से लथपथ हालत में मदद के लिए चिल्लाते हुए छोड़कर भाग गए.
 
सोबिया ने क्या कहा?
पुलिस के घटनास्थल पर पहुँचते ही सोबिया को नवाब शाह अस्पताल ले जाया गया. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका पति नियमित रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे और उसके दो बच्चों की देखभाल नहीं करता था, जिससे वह काफी परेशान थी. इसी की वजह से अपने शौहर से तलाक लेना चाहती थी.