पाकिस्तान में स्थिति चिंताजनक, हिंसक हुआ प्रदर्शन, PTI नेता अब्दुल कादिर खान समेत 12 की मौत
Pakistan News: पाकिस्तान में जारी प्रदर्शन में 12 लोगों की मौत हो गई है. पीटीआई के चीफ बैरिस्टर गोहर खान ने पार्टी के सीनियर नेता अब्दुल कादिर की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने पीटीआई नेता की मौत पर शोक जताते हुए इस हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
Pakistan Protest: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. इस हिंसक प्रदर्शन में पीटीआई के एक सीनीयर नेता समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबकि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के काउंसलर अब्दुल कादिर खान की गोली लगने से मौत हो गई. राजधानी के ब्लू एरिया में हिंसक झड़प हो गई थी.इसी दौरान पीटीआई नेता को गोली लगी थी. इसमें उनकी मौत हो गई, जबकि भारी तादाद में लोग घायल हो गए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
12 लोगों की मौत के जिम्मेदार कौन?
पीटीआई के चीफ बैरिस्टर गोहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट जरिए अब्दुल कादिर की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने पीटीआई नेता की मौत पर शोक जताते हुए इस हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, पाकिस्तान के इंफॉर्मेशन मिनिस्टर अता तारड़ ने इस हिंसा के लिए जिम्मेदार पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को ठहराया. उन्होंने बुशरा बीबी की आलोचना की और उनपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. बता दें कि बुशरा बीवी लगातार अपने समर्थकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान कर रही हैं.
इस्लामाबाद के सबसे हाई प्रोफाइल क्षेत्र डी-चौक, जहां राष्ट्रपति भवन, पीएम हाउस समेत कई सरकारी दफ्तर मौजूद हैं. वहां से से लेकर कानूनी एजेंसी (LEAs) ने जिन्ना एवेन्यू के चीन चौक तक हालात पर कंट्रोल कर लिया है. बुशरा बीबी के काफिले को 7वें एवेन्यू के पास धकेल दिया है. हिंसा को देखते हुए LEAs शहर के सभी प्रमुख बाजारों को बंद रखने का आदेश दिया है.
स्थिति चिंताजनक
हालांकि, इस्लामाबाद के बाकी इलाकों में पीटीआई समर्थकों और सुरक्षाबलों के हिंसक झडपें जारी हैं. हालात बेकाबू हैं,क्योंकि प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ और सरकारी प्रतिबंधों के बीच शहर में तनाव चरम पर है. इस पूरे घटनाक्रम से पाकिस्तान में सियासी अस्थिरता को और बढ़ा दिया है. पीटीआई नेता अब्दुल कादिर खान की मौत और व्यापार बंद होने से इस्लामाबाद की हालात और चिंताजनक हो गई है. दूसरी तरफ, बुशरा बीबी और सरकार के बीच तीखी बयानबाजी ने हिंसा को और तेज कर दिया है.