Pakistan News: पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में आज यानी 9 अक्तूबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बड़े शिया समुदाय के नेता को गोली मारकर हत्या कर दी है. मकामी पुलिस ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने क्या कहा?
मकामी पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने ओरकजई आदिवासी जिले के हामिद असकरी की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना कोहाट जिले के ओल्ड जेल रोड पर घटी है. हमलावर हत्या करने के बाद मौके से भागने में सफल रहे. पीड़ित के शव को अस्पताल ले जाया गया है. 


किसने ली है हमले की जिम्मेदारी
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस बीच, छुट्टी पर अपने परिवार से मिलने आए फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के एक सैनिक को बुधवार को दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले से अगवा कर लिया गया. पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े चैनलों ने अपहरण की जिम्मेदारी ली है.


जमीन विवाद को लेकर 43 लोगों की मौत
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर आए दिन हमले की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में जमीन को लेकर झड़प हुई थी जिसमें 43 लोग मारे गए थे. खैबर पख्तूनख्वा के बुशहरा के दो गांवों में जनजातियों के बीच कुर्रम जिले के मुख्यालय पारा चिनार के बाहरी इलाके में स्थित एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. शिया समुदाय के लोग इस जमीन पर मालिकाना हक जताते हैं, जबकि सुन्नी समुदाय के लोग अपना दावा पेश करते हैं. इसे लेकर आए दिन विवाद होता रहता है.


ईसाई समुदाय पर हमला
हाल ही में पाकिस्तान के फैसलाबाद में कुरान के कथित अपमान की घटना हुई थी, जिसके बाद जरानवाला में ईसाई समुदाय पर हमला किया गया था.इतना ही नहीं, पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं भी होती रहती हैं. कई बार दोनों समुदाय के बीच झड़प भी हुई है.