मिलिट्री बेस पर तालिबान के कब्जे से बेइज्जती फील कर रहा पाकिस्तान, सेना ने दी सफाई
Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमले होते रहते हैं. इस हमले से पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अब पाकिस्तान ने इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ है.
Pakistan News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ है. इस बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले के सलारजई इलाके में एक पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें देखा जा सकता है कि तालिबान के लड़ाके पाकिस्तानी पोस्ट पर हथियारों के साथ जश्न मना रहे हैं और सेना की पोस्ट पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उखाड़कर टीटीपी का झंडा फहरा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब पाकिस्तान ने इस मामले पर सफाई दी है.
पाकिस्तान की सफाई
दरअसल, पाकिस्तानी सेना के एक सीनियर अधिकारी ने पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर कब्जे को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमले से कुछ वक्त पहले ही यह आर्मी पोस्ट खाल की गई थी. यहां से सुरक्षाबलों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. यह प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान की चौकियों से भी सेना के जवानों को इसी तरह हटाया गया है.
टीटीपी के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमले होते रहते हैं. इस हमले से पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अब पाकिस्तान ने इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. जिसके जवाब में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना के साथ करो या मरो की जंग शुरू कर दी है.
एक दिन बाद पाकिस्तान पर हमला
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोग मारे गए और 6 घायल हो गए. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. पाकिस्तान के इस हमले के बाद तालिबान ने पाकिस्तान से नाराजगी जताई और पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. इस धमकी के एक दिन बाद टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया.