Khyber Pakhtunkhwa Anti-Terror Operation: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. पिछले एक साल से जारी आतंकवाद-रोधी अभियान में पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों को कई बार बड़ी सफलताएं मिली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी क्रम में बीते दिन भी खुफिया इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के 8 जवानों की जान चली गई. हालांकि, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भी लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडरों समेत 9 आतंकियों को ढेर कर दिया. 


सूत्रों ने बताया कि खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने कई घंटे तक यहां ऑपरेशन चलाया. स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले अधिकारियों ने तीन अलग-अलग बिंदुओं पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन में आसपास के क्षेत्रों के कुछ निवासी भी घायल हुए हैं.


5 दिन पहले सुरक्षाबलों ने कुख्यात आतंकी को किया था ढेर
इससे पहले 14 नवंबर को खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान दोनों प्रांतों में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. सेना ने बताया था कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 12 और 13 नवंबर को पहला ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 8 आतंकवादी मारे गए, जबकि इसी मुठभेड़ में छह आतंकवादी जख्मी भी हो गए.


दूसरे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान के केच जिले में एक आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया था. सेना की इस कार्रवाई में चार आतंकवादी ढेर हुए थे, जिनमें कुख्यात आतंकवादी सना उर्फ ​​बारू भी शामिल था.