पीटीई की सांसद जरताज गुल हुई संसद में रोमांटिक, बातें सुनकर स्पीकर भी हो गए शर्मिंदा!
Zartaj Gul Video: पाकिस्तान की महिला सांसद जरताज गुल का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्पीकर से हंसते हुए मजाक करती हुई नजर आ रही है. जरताज गुल स्पीकर से कहती हैं कि मेरे से नजरें मिलाकर बात करें.
Pakistani MP Zartaj Gul: पाकिस्तान की महिला सांसद जरताज गुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पाकिस्तानी संसद में स्पीकर के साथ कुछ मस्ती करती नजर आ रही है. जरताज गुल संसद के अंदर स्पीकर से नजरें मिलाने की बात कहती है. ये वीडियो लोगों के बीच में काफी सुर्खियों बटोर रही है. जरताज गुल इमरान खान की पार्टी की सांसद है.
स्पीकर साहब मैं आपसे तवज्जो चाहती हूं
पाकिस्तान की संसद में जरताज गुल अपनी बात कहते हुए कहती हैं कि स्पीकर साहब मैं आपसे तवज्जो चाहती हूं. उन्होंने इमरान खान का हवाला देते हुए कहती हैं कि "मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आखें डालकर बात करनी सिखाई है. इसलिए सर अगर मुझसे आई कॉंटैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं, सर चश्मा पहन लें''
आई कॉंटैक्स औरतों के साथ अच्छा नहीं लगता
सांसद की बात सुनने के बाद स्पीकर ने कहा कि ''मैं सुन लूंगा देखूंगा नहीं. आई कॉंटैक्स औरतों के साथ अच्छा नहीं लगता. मैं किसी भी औरत की आंख में आंख डालकर नहीं देखता.'' इसके बाद पूरी संसद में तमाम सांसदों की हंसी शुरू हो गई, और नेता तालियां बजाने लगे, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी किया है. लोगों ने इसे सांसदों का रोमांस तक बता दिया.
लोगों के कमेंट्स
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि "पाकिस्तान खूबसूरत है लेकिन जैसे ही पास देखने जाते हैं बम फूट जाता हैं.'' एक और यूजर ने लिखा, ''यहां तो पूरी दाल ही काली है.'' एक ने लिखा, ''अगर ये इंडिया में होता तो क्या होता.'' इस वीडियो पर एक और यूजर ने लिखा कि इसलिए पाकिस्तान हैप्पी इंडेक्स में भारत से आगे है.