ईरान में हिजाब के खिलाफ हुए प्रदर्शन का कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. यहां पर सरकार ने एक बार फिर कहा है कि जल्द ही मोरैलिटी पुलिस सड़कों पर होगी. इससे पहले सितंबर 2022 में महसा अमीनी नाम की लड़की की हिजाब के चलते पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. इसके बाद ईरान सरकार ने 10 महीनों के लिए मौरैलिटी पुलिस की गतिविधियों को रोक दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी में ईरान में आम चुनाव होने हैं. ईरान के सुधारवादी नेता इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पसोपेश में हैं. लेकिन खबर है कि उनका चुनाव में हिस्सा ले पाना तकरीबन नामुम्किन हैं क्योंकि गार्जियन काउंसिल उन लोगों की उम्मीदवारी को आयोग्य कर देगा जिन्होंने हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया या इसके खिलाफ किसी भी तरह की आवाज उठाई. 


यह भी पढ़ें: खाना-ए-काबा की चादर में जड़ा होता है करोड़ों का सोना; कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!


जबसे महसा अमीनी की मौत हुई है उसके बाद से कई शहरों में हिजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. हजारों की तादाद में महिलाओं ने हिजाब थोपने से मना कर दिया. इससे पहले भी ईरान की कई महिलाओं ने मोरैलिटी पुलिस पर यातना, यौन शोशण, बालात्कार और पिटाई समेत कई इल्जाम लगाए हैं. 


हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि मोरैलिटी पुलिस को भंग कर दिया जाएगा. लेकिन रविवार को जब मोरैलिटी पुलिस को दोबारा सड़कों पर उतारे जाने की बात कही गई तो लोगों की नींद उड़ गई. 


ख्याल रहे कि ईरान में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं. ऐसे रूढीवादियों ने चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. लेकिन सुधारवादियों की तरफ से कोई भी सरगर्मी दिखाई नहीं दे रही है. ऐसे में सुधारवादियों को डर है कि कहीं रूढ़ीवादी उनकी उम्मीदवारी को खत्म न कर दें. यह गौरतलब है कि ईरान की गार्जियन काउंसिल यह निर्धारित करती है कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौ नहीं.


Zee Salaam Live Salaam TV: