तीन दिनों तक सूरज खाने काबा के ऊपर होगा, तय होगी काबे की सही दिशा
Sun on Kaba: शनिवार, रविवार और सोमवार को सूरज मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थान खाने काबा के ऊपर से होकर गुजरेगा.
Sun on Kaba: सऊदी अरब का मक्का शहर मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र जगह है. यहां हर साल दुनियाभर से लाखों मुसलमान हज करने के लिए आते हैं. यहां पर हाजी काबे के चक्कर लगते हैं. सऊदी अरब के खगोलविद का कहना है कि सूरज शनिवार से सोमवार तक खाने काबा के ऊपर से होकर गुजरेगा. खगोलविद खालिदुल जियाक के मुताबिक 15-16 और 17 जुलाई यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को मक्का मुकर्रमा में जोहर की अजान के वक्त 12 बज कर 27 मिनट पर सूरज खाने काबा के ऊपर होगा.
सूरज और तारे देखकर तय होती है काबे की दिशा
यह इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 27 और 28 तारीख होगी. खगोलविद का आगे कहना है कि काबे का रुख दिन के वक्त सूरज और रात के वक्त सितारों के जरिए तय किया जाता है. नमाज के वक्त काबे के रुख के लिए सूरज का किरदार बहुत अहम होता है. चूंकि खाने काबा की तरफ रुख करके दुनियाभर के मुसलमान नमाज अदा करते हैं.
यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश में लड़कियों से ज्यादा लड़कों के साथ हो रहे रेप, 2023 में बढ़े मामले
तय होगी काबे की दिशा
एक खगोलविद का कहना है कि "यह ब्रह्मांडीय घटना लोगों को सही वक्त पर सूरज को देखने के काबिल बनाएगी. इसके जरिए वह सबसे सरल और आसान तरीके से काबा की सही दिशा तय कर पाएंगे. लोगों को सूरज को देखना चाहिए और इस तरह वह किबला की 100 फीसद सही दिशा पता कर पाएंगे."
Zee Salaam Live TV: