Syria News: सीरियाई सेना ने पश्चिमी अलेप्पो, इदलिब और उत्तरी हमा में विद्रोही आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं, जिसमें  कई आतंकियों के हताहत होने की खबर है.यह हमले सिरियाई सेना ने एक विद्रोही गुटों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरियाई सेना ने सैन्य ठिकानों पर हमले की योजना को किया नाकाम
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अलेप्पो ( Laeppo ) में सीरियाई बलों ने शनिवार को तादिफ और काफ्र अम्मा में आतंकवादी हेडक्वार्टर्स पर हमले किए, जिसमें कई आतंकवादी हताहत हुए"  रिपोर्ट के मुताबिक हमले में मारे गए आंतकी सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमले की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.


सेना ने इदलिब में आत्मघाती ड्रोनों को किया नष्ट
दूसरी तरफ, इदलिब ( Idlib ) में सेना ने आतंकवादी ग्रुप्स द्वारा छोड़े गए पांच आत्मघाती ड्रोनों को नष्ट कर दिया. हामा में सीरियाई यूनिट्स ने कई आतंकवादी गाड़ियों  को निशाना बनाया और नष्ट कर दिया. ये कार्रवाइयां सीरियाई सरकारी फोर्सेज और विद्रोही आतंकवादी समूहों, खास तौर से हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के बीच चल रहे संघर्ष का हिस्सा हैं. बता दें,  हयात तहरीर अल-शाम का इदलिब के कई अहम हिस्सों पर कंट्रोल है.


यह भी पढ़ें:- हिजबुल्लाह का करारा जवाब, इसराइली बेस पर ड्रोन से किए लगातार कई हमले


 


उत्तरी सीरिया की स्थिति बेहद खराब
उत्तरी सीरिया की स्थिति फिलहाल काफी खराब है. सरकारी बलों और विद्रोही आतंकवादी ग्रुप्स के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है. साथ ही उत्तर-पूर्वी प्रोविंस हसाका में अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज ( SDF ) और सरकार समर्थक फोर्सेज के बीच तनाव बढ़ गया है