Syria News: सीरिया के विद्रोहियों ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है. सरकारी सैनिकों की तरफ से उनका विरोध नहीं किया गया. इस बीच खबरे ये हैं कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए हैं. सीरिया के मिलिट्री अफसर ने कहा कि बशर अल असद जहाज पर सवार होकर कहीं चले गए हैं. असद ने सीरिया पर 24 सालों तक राज किया. सेना कमान ने अफसरों को बताया कि वशर अल असद सरकार का पतन हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्रोहियों का ऐलान
विद्रोहियों ने दावा किया कि "तानाशाह बशर अल असल भाग गए. हम ऐलान करते हैं कि दमिश्क तानाशाह बशर अल असद से आजाद है." विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने अपने एक बयान में कहा कि "हम आज 12/08/2024 को ये ऐलान करते हैं कि आज से अंधकार युग खत्म हुआ और सीरिया के लिए नया युग शुरु हुआ."  ब्रिटेन में सीरिया के मानव अधिकारों के लिए काम करने वाली एजेंसी के मुताबिक दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीरिया की मिलिट्री और सुरक्षा बालों को निकाल दिया गया है. सीरिया के सूत्रों से जानकारी देने वाली युद्ध निगरानी संस्था के मुताबिक विद्रोहियों के हमले के बीच अधिकारी और सैनिक हवाई अड्डों से चले गए.


यह भी पढ़ें: Syria में विद्रोहियों ने नाक में किया दम; राष्ट्रपति ने परिवार के साथ छोड़ा देश! नेता भी हुए फरार


राजधानी में डर का माहौल
एएफपी के मुताबिक राजधानी में दहशत का माहौल है. यहां के आम लोगों ने बताया कि शहर में गोलीबारी हो रही है. शासन के वफादार लोग असद सरकार के गिरने की आशंका में भागने के लिए दमिश्क हवाई अड्डे की ओर भाग रहे हैं. 


मस्जिदों से हुआ ऐलान
गार्जियन के मुताबिक वर्दीधारी लड़ाके खुशी के मारे हवा में गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि भीड़ टैंकों पर चढ़ गई और सड़कों पर नारे लगा रही है. सीरिया में जब मस्जिदों से ऐलान किया गया कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार गिर गई है तो उनके पिता हफीज अल असद की मूर्ति को गिरा दिया गया.