Turkey News: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि देश में मार्च में होने वाला स्थानीय चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा, जिससे सत्ता में उनके दो दशकों से अधिक समय के अंत का संकेत मिलता है. यह पहली बार है कि 2003 से सत्ता पर काबिज एर्दोगन ने पद छोड़ने की बात कही है. टीयूजीवीए यंग तुर्क फाउंडेशन की एक बैठक में राष्ट्रपति ने कहा, "मैं बिना रुके काम कर रहा हूं. हम बेदम होकर इधर-उधर दौड़ रहे हैं, क्योंकि मेरे लिए यह फाइनल है. कानून ने मुझे जो अधिकार दिया है, उसके साथ यह चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्ता में बनी रहेगी AKP
70 साल के नेता ने विश्वास जताया कि उनकी रूढ़िवादी जस्टिस एंड डेवलपमेंट (AKP) पार्टी उनके पद छोड़ने के बाद भी सत्ता में बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च के स्थानीय चुनावों के नतीजे "मेरे बाद आने वाले भाइयों के लिए आशीर्वाद होंगे. विश्वास का हस्तांतरण होगा."


2003 में बने प्रधानमंत्री
AKP इस महीने के अंत में होने वाले चुनावों में इस्तांबुल की मेयरशिप फिर से हासिल करने की उम्मीद कर रही है, क्योंकि 2019 में इसे विपक्ष ने अपने कब्जे में ले लिया था. एर्दोगन स्वयं 1994 से 1998 तक इस्तांबुल के मेयर रहे. 2003 में उन्हें प्रधानमंत्री चुना गया. एर्दोगन प्रधानमंत्री के रूप में तीन कार्यकाल के बाद 2014 में राष्ट्रपति चुने गए. साल 2017 में एक संवैधानिक परिवर्तन ने तुर्की को संसदीय प्रणाली से कार्यकारी राष्ट्रपति पद में बदल दिया. प्रधानमंत्री का पद समाप्त कर दिया और यह सुनिश्चित किया कि सत्ता पर एर्दोगन की पकड़ अपरिवर्तित रहे.


एर्दोगान की आलोचना
इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने एर्दोगन के राजनीतिक प्रभुत्व के अंत के करीब होने के दावे की तीखी आलोचना की. मानवाधिकार कार्यकर्ता एरकेन ओज़कैन ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर लिखा, "इस पर विश्वास न करें." "हम जानते हैं कि वह बार-बार अपना पुन: चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संविधान में संशोधन करने की कोशिश करते हैं." 2002 में अपनी एकेपी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से एर्दोगन ने एक अपराजेय नेता के रूप में प्रतिष्ठा बनाई है.