मिडिल ईस्ट का हो जाएगा विनाश, इस मुस्लिम देश ने किया आतंकियों के खिलाफ जंग का ऐलान!
Turkiye News: तुर्की में पिछले सप्ताह दो हमलावरों ने एक आतंकवादी हमला किया था. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 दूसरे जख्मी हो गए थे. इस हमले के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने आतंकवादी संगठनों खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Turkiye News: तुर्की में पिछले दिनों आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी. जबकि कई लोग जख्मी हुए थे. इस हमले के बाद तुर्की ने सीरिया और इराक में मौजूद आतंकी संगठन पर भीषण हवाई हमले किए थे. जिससे कई आतंकी मारे गए थे. इतना ही नहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कसम खाई है कि जब तक वह आतंकवादी संगठों को खत्म नहीं कर देते हैं, तब तक वह खामोश नहीं बैठेंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि वह सीरिया और इराक में मौजूद आतंकी संगठन को जड़ से खत्म कर देंगे.
एर्दोगन ने क्या कहा?
राष्ट्रपति एर्दोगन ने 29 अक्टूबर को जेंडरमेरी को टी625 गोकबे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि चाहे हमारी सीमाओं के भीतर हो या बाहर, कोई भी हमें हमारे देश के खिलाफ किसी भी खतरे को खत्म करने से नहीं रोक सकता है.
क्या है पूरा मामला
तुर्की के अंकारा सिटी में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (टीयूएसएएस) के मुख्यालय में हेलीकॉप्टर हैंडओवर से संबंधित समारोह आयोजित किया गया था, जहां पिछले सप्ताह दो हमलावरों ने एक आतंकवादी हमला किया था. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 दूसरे जख्मी हो गए थे.
इस संगठन को ठहराया जिम्मेदार
तुर्की के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के खिलाफ घरेलू और सीमा पार सुरक्षा अभियानों को और तेज किया है. तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज तुर्किये में एक प्रमुख रक्षा और विमानन कंपनी है.
तुर्की में नहीं है आंतक का कोई जगह
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह देश के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान 'कान' (केएएएन) सहित दूसरे रक्षा उपकरणों का उत्पादन करती है. इस समारोह में एर्दोगन ने दोहराया कि तुर्की और इस क्षेत्र के आने वाले दिनों में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ हमले देश के आतंकवाद से लड़ने के संकल्प को कभी नहीं तोड़ सकते.
तुर्की ने इस संगठन को किया है बैन
तुर्की, अमेरिका, और यूरोपीय संघ ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंध किया है. पीकेके पिछले तीन दशकों से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है.