Sambhal Violence: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल, हुई आगजनी, 3 की मौत
Sambhal Violence: यूपी के लिजा संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा हो गया है. यहां हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर हंगामा हो गया है. मस्जिद का सर्वे के दौरान पुलिस और भीड़ से टकराव हो गया. इल्जाम है कि पुलिस पर भीड़ ने पत्थर फेंका. इसके बाद संभल में 3 कारों समेत कई बाईकों में आग लगा दी गई. हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया और शांति बनाए रखने की अपील की है.
मस्जिद का सर्वे करने आई टीम
आपको बता दें कि जब जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम मौके पर पहुंची, तो कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज भी किया. संभल में हिंसा वाली जगह पर डीएम पहुंचे हैं. मस्जिद के आस पास 5 थानों की पुलिस लगा दी गई है. बताया जाता है कि हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि मस्जिद के पास भीड़ में से कुछ लोग बाहर आए और पुलिस पर पत्थरबाजी की. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर हंगामा; पुलिस पर पथराव का इल्जाम
क्या है मामला?
ख्याल रहे कि संभल में हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल मस्जिद हरिहर मंदिर है. इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष ने अदालत का रुख किया था. अदालत ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया. 19 नवंबर को पहले मस्जिद का सर्वे हो चुका है. आज सुबह 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर ही सर्वे होना था. अदालत के आदेश के मुताबिक मस्जिदा का सर्वे हो रहा था, तभी वहां भीड़ जुटनी शुरू हुई. इसके बाद भीड़ का पुलिस से टकराव हो गया. मस्जिद कमेटी ने भी मस्जिद के सर्वे की इजाजत दी थी.
क्या है हिंदू पक्ष का मत?
हिंदू पक्ष के वकील विष्णू शंकर जैन का कहना है कि "सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे के दौरान मस्जिद की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है. सर्वे अच्छे से हुआ है. सर्वे की रिपोर्ट 29 तारीख को अदालत में पेश होगी.
मुस्लिम का बयान
संभल में पत्थरबाजी के मामले पर 'ऑल इंडिया मुस्लिम जमात' के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सहाबुद्दीन बरेलवी का कहना है कि "पत्थरबाजी और तोड़फोड़ सही नहीं है. संभल के मुसलमानों से अपील है कि वे अमन-चैन बनाए रखें. जहां तक अदालती कार्यवाही का सवाल है, जामा मस्जिद हमारी है. इसकी मीनारें, दीवारें और गुंबद इस बात का सबूत हैं कि यह एक तारीखी मस्जिद है. हम कानून और पुख्ता सबूतों के जरिए इस लड़ाई को लड़ेंगे और इसमें सफलता हमारी ही होगी"