Madhya Pradesh Accident: रविवार को मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया. मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ में रविवार को ट्रैक्टर पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. राजगढ़ के पिपलोदी में रविवार रात करीब 8 बजे एक शादी के जुलूस के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि जुलूस राजस्थान के मोतीपुरा से कुलमपुर जा रहा था. हादसा राजस्थान की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक और मंत्री नारायण सिंह पंवार मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, "हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज राजगढ़ के जिला अस्पताल में चल रहा है. कुछ गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है." 


राष्ट्रपति ने जताया खेद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बहुत दुखद है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."


सतना में बड़ा हादसा
उधर मध्य प्रदेश के सतना में नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. सतना में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से 4 की मौत हो गई है. इसमें एक शख्स की हालत नाजुक बताई जाती है. कार सवार लोग अपना बर्थडे मनाने के लिए रीवा जा रहे थे लेकिन रामपुर बघेलान के पास ही उनकी कार के साथ हादसा हो गया.