J&K News: जम्मू व कश्मीर में दो आतंकवादी ढेर; जम्मू के कुपवारा में घुसपैठी की कोशिश नाकाम
Jammu and Kashmir News: जम्मू व कश्मीर के सुरक्षाबलों ने जम्मू के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. शुक्रवार को यहां सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था.
Jammu and Kashmir News: भारतीय सेना ने शनिवार को जानकारी दी कि जम्मू के कुपवाड़ा में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. इसके साथ ही दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. श्रीनगर में मौजूद चिनार कोर ने एक्स पर जानकारी दी है कि शुक्रवार को कुपवाड़ा के गुगालधर में आर्मी और पुलिस की तरफ से एक सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया. ये सर्च ऑपरेशन एक गु्प्त सूचना के आधार पर शुरू किया गया. सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश हो रही है.
हथियार बरामद
इसके बाद चिनार कोर ने अपडेट दी है कि ऑपरेशन गुगालधर के तहत दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इसमें आगे कहा गया है कि "युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं. इलाके की तलाशी जारी है और ऑपरेशन जारी है."
चिनार ने दी जानकारी
सुरक्षा बलों ने पहले कहा था कि कुपवाड़ा के गुगलधार में सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर मुठभेड़ हुई. चिनार कोर के मुताबिक "04 अक्टूबर 2024 को, घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से से कुपवाड़ा के गुगलधार में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसकी वजह से आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. सतर्क सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की,"
चुनाव के वक्त हादसा
आपको बता दें कि ये मामले ऐसे वक्त हुए हैं जब जम्मू व कश्मीर में 4 दिन पहले ही चुनाव हो चुके हैं. जम्मू व कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को चुनाव हुए हैं. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.