2024 Chunav Exit Poll Result :विपक्ष के आकलन से बिलकुल अलग एग्जिट पोल; सत्ता से कोसों दूर INDIA
2024 Chunav Exit Poll Result: लोकसभा चुनाव के 7 वें चरण का मतदान ख़त्म होते ही एग्जिट पोल के आकंडे भी सामने आ गए हैं, जिसमें सीटें बिलकुल भाजपा के दावों के अनुरूप दिखाया गया है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबन्धन की हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. वो सत्ता से काफी दूर रह गई है.
2024 Chunav Exit Poll Result: लोकसभा चुनाव 2024 ख़त्म हो चुका है. शनिवार को 7 वें और आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान की प्रक्रिया ख़त्म हो गई है और अब 4 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल सर्वे सामने आ चुका है. रिपब्लिक भारत- MATRIZ के सर्वे के मुताबिक लोकसभा की कुल 543 सीटों में इंडिया गठबंधन को 118 से 133 और NDA गठबंधन को 353 से 368 सीटें मिलती हुई दिख रही है. अन्य के खाते में 43 से 48 सीटें जाती हुई दिखाई जा रही है.
सर्वे के मुताबिक, तमिलनाडु के कुल 39 सीटों में इंडिया को 22 से 26 सीटें और NDA को 5 से 7 और अन्य को 8 से 10 सीटें मिल रही है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में NDA को 67 से 74, और INDIA को 6 से 11 सीटें मिल रही है. बिहार की बात करें तो कुल 40 लोकसभा सीटों में NDA को 32 से 37 और INDIA को 2 से 7 और अन्य के खाते में 1 सीट जाती हुई दिख रही है. महाराष्ट्र में कुल 48 सीटों में NDA को 30 से 36 और इंडिया गठबंधन को 13 से 19 सीटें मिलती दिख रही है. दिल्ली की कुल 7 सीटों में NDA के खाते में 5 से 7 और अन्य के खाते में 0 से २ सीटें मिलती दिख रही है.
हरियाणा की 10 सीटों में बीजेपी को 7 से 9 और कांग्रेस को 0 से 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. कर्णाटक की 25 सीटों में NDA को 23 से 25 और इंडिया को 3 से 5 सीटें आ रही है. केरल में कुल 20 सीटों में इंडिया को 13 से 15 सीटें और NDA 1 से 3 और अन्य 3 से 5 सीटें जीत रही है. केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो यहाँ कुल 7 सीटों में 2 से 6 और INDIA को 0 से 1 सीटें मिल रही है.
आन्ध्र प्रदेश में 25 सीटों में NDA के खाते में 22 से 23 सीटें जीतती हुई दिख रही है, जबकि INDIA गठबंधन के खाते में यहाँ 2 से 3 सीटें दिखाया जा रहा है. राजस्थान के 25 सीटों में 22 से 23 सीटें भाजपा को और 2 से 3 सीटें कांग्रेस के खाते में जाते हुए दिखाया गया है. झारखण्ड में कुल 14 सीटों में 8- से 10 सीटें NDA और इंडिया के खाते में 4 से 6 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ के कुल 11 सीटों में 1 को छोड़ सभी 10 सीटें भाजपा के खाते में जाती हुई दिख रही है. यहाँ एक सीट कांग्रेस को मिल सकती है. वहीँ अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो यहाँ की 29 सीटों में भाजपा के खाते में सभी के सभी 29 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.. यहाँ से कांग्रेस अपनी एक मात्र छिन्दवारा की सीट भी हारती हुई दिख रही है. गुजरात में सभी 26 सीटों भाजपा को भाजपा के खाते में जाते हुए दिखाया जा रहा है, यहाँ कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.
पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहाँ NDA में 21 से 25 और TMC को 16 से 20 अन्य के खाते में यहाँ 1 सीटें जा सकती है. पंजाब की 13 सीटों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में AAP के खाते में 6, कांग्रेस 3 और भाजपा के पास 3 सीटें जा सकती है. यहाँ अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है. आन्ध्र प्रदेश के 42 सीटों में NDA को 17 से 21, और INDIA को 3 से 5 और अन्य के खाते में 2 सीट जा सकती है.
तेलंगाना की बात करें तो यहाँ की कुल 17 सीटों में NDA 8 से 10, इंडिया 1 और अन्य 1 सीटें जीत सकती हैं. असम में बीजेपी को 14 में से 9 से 10 सीट और कांग्रेस को 1 से 2 सीट और अन्य को भी 1 से 2 सीट मिल सकती है. जम्मू- कश्मीर और लदाख के कुल 6 सीटों में NDA को 3 और INDIA को 3 सीटें मिलती दिख रही है. ओडिशा की 21 सीटों में NDA के खाते में 15 से 17 और INDIA के खाते में 1 और अन्य के खाते में 4 से 6 सीटें जा सकती है. हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों में NDA 3 से 4 और इंडिया 1 सीट जीत सकती है.
गौरतलब है कि लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए कुल 7 चरणों में वोटिंग हुई थी. इस चुनाव के पहले चरण में 66.14%, दूसरे फेज़ में 66.71%, तीसरे फेज़ में 65.68%, चौथे फेज़ में 69.16%, पांचवें फेज़ में 62.20%, छठे चरण में 63.37% फीसदी वोटिंग हुई थी. 7वें चरण की वोटिंग का डेटा अभी आना शेष है.