2036 Olympic Games Bid: साल 2036 के ओलिंपिक गेम्स के लिए भारत ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इसके लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को एक लेटर के जरिए जानकारी दी है. अगर भारत को 2036 ओलिंपिक गेम्स की दावेदारी मिल जाती है तो सभी गेम्स अहमदाबाद में होनी की उम्मीद है. इससे पहले भारत 2 एशियन और 1 कॉमनवेल्थ गेम को होस्ट कर चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बार भारत में ओलिंपिक
केंद्रीय खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने IOC से लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए 2036 के ओलिंपिक गेम्स को आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है. अगर भारत को IOC ने ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी दे दी तो पहली बार भारत में ओलिंपिक गेम्स का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले भारत 2 एशियन और 1 कॉमनवेल्थ गेम की मेजबानी कर चुका है. 


पीएम मोदी ने किया था ऐलान
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले से 15 अगस्त के दिन लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि "भारत ओलिंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी करेगा". 


2036 में मेजबानी मिलने की उम्मीद 
साल 2028 का ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होगा तो वहीं 2032 ओलिंपिक की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर करेगा. इसलिए भारत इस बात की उम्मीद कर रहा है कि साल 2036 के ओलिंपिक की मेजबानी उसे मिलेगी. 


कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स का है अनुभव 
भारत के पास अभी तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी का अनुभव है. भारत ने आखिरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी साल 2010 में की थी. इससे पहले भारत साल 1982 और साल 1951 में एशियन गेम्स भी होस्ट कर चुका है.