Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान यास को लेकर भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 25 ट्रेनें; देखें लिस्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है
कोलकाता/भुवनेश्वर/नई दिल्ली: भारत में चक्रवात तूफान 'यास' को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की उम्मीद है. इससे पहले भारतीय रेलवे ने तूफान यास (Cyclone Yaas) के खतरे को देखते हुए 24 से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे प्रेस रिलीज जारी कर रद्द की गई सभी 25 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' की शक्ल में 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साहिलों को पार करेगा. उन्होंने कहा कि दबाव वाले क्षेत्र के सोमवार तक चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात 'यास' से निपटने के लिए रविवार को एक आला सतही मीटिंग में राज्यों और केंद्र सरकार की एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया और समुद्री गतिविधियों में शामिल लोगों को वक्त रहते महफूज मकामात पर पहुंचाने की हिदायात दी है.
प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि मोदी ने अफसरों से राज्यों के साथ करीबी संबंध कायम कर काम करने को कहा, ताकि ज्यादा खतरे वाले इलाकों से लोगों को महफूज बाहर निकाला जा सके. उन्होंने यह यकीनी करने पर जोर दिया कि बिजली सप्लाई या संचार नेटवर्क बाधित होने पर उसे तेजी से दुरुस्त किया जाए.
भारतीय वायुसेना ने चक्रवात ‘यास’ से पैदा होने वाले हालात से निपटने की तैयारियों के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं। यह जानकारी अफसरों ने इतवार को दी.
ZEE SALAAM LIVE TV