Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर में कुछ लोगों ने तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उन पर शिकयत दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है. जिन लोगों ने तीनों मुस्लिम सख्स को पकड़ा है, उनका इल्जाम है कि वह लोग साधू बनकर भिक्षा मांग रहे थे. मामला गाजीपुर के कासिमाबाद बाजार का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों ने मुस्लिम युवकों का किया पीछा
दरअसल, गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली में 3 मुस्लिम शख्स इलाके में घूम-घूमकर सारंगी बजाकर भीख मांग रहे थे. उन्होंने भगवा कपड़े पहने थे और हाथ में सारंगी ली हुई थी. गांव वालों ने तीनों मुस्लिम युवकों का पहले पीछा किया, उसके बाद उनसे पूछताछ की. इस दौरान इलाके काफी अफरातफरी मच गई. इलाके के लोगों को जब पता चला कि तीनों लोग मुस्लिम हैं, तो उन्होंने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है. तीनों मुल्जिमों का ताल्लुक जिला मऊ के दोहरीघाट से है.


यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh में गुरुकुल खुलने पर मुस्लिम मौलाना हुए खुश; CM से की ये मांग


पुलिस ने दर्ज किया केस
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ये देखा गया है कि कई मुस्लिम शख्स भी भगवा कपड़े पहन कर सारंगी बजाते हुए भीख मांगते हैं. इनसे लोग कव्वाली सुनते हैं और इन्हें भीख देते हैं. लेकिन यह पहला मामला है जहां पर लोगों ने उन पर साधू का भेष धारण करने का इल्जाम लगाया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों लोगों से पूछताछ की. मुस्लिम पाए जाने पर उन तीनों पर कासिमाबाद पुलिस ने धारा 319(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. जिन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है उनके नाम सोहराब, शहजाद खां और नियाज बताया जा रहा है.