Afghanistan News: अफगानिस्तान के समांगन प्रांत में एक कोयला खदान के मलबे में कई खनिक फंस गए हैं. मकामी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक सईद उस्मान हामिदी ने मलबे के नीचे 35 खनिकों के फंसे होने की तस्दीक की. उन्होंने बताया कि बचाव दल और स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में भेज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने क्या कहा?
प्रांतीय पुलिस कार्यालय की तरफ से आज यानी 15 दिसंबर को जारी एक बयान में कहा गया, "शुरूआती रिपोर्टों से पता चलता है कि समांगन प्रांत के दारा-ए-सूफी पायिन जिले में कल मजदूर कोयला खदान में काम कर रहे थे, लेकिन खदान का एक हिस्सा ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप कई खनिक मलबे में फंस गए."


घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
बयान में आगे कहा गया कि पुलिसकर्मी, मकामी अधिकारी और ग्रामीण मलबे में फंसे खनिकों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मकामी तालिबान अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है, लेकिन अभी तक किसी को भी मुक्त नहीं कराया जा सका है.


इससे पहले कितने मजदूरों की हो चुकी है मौत
बख्तर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम 6 बजे के आसपास हुई. इस सप्ताह की शुरुआत में बामियान प्रांत के ख्वाजा गंज गांव में एक कोयला खदान में गैस के संपर्क में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी. फरवरी 2002 में, अफगानिस्तान में एक कोयला खदान के ढहने से कम से कम 10 खनिकों की जान चली गई थी. वहीं, 2019 में अफ़गानिस्तान में एक सोने की खदान के ढहने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. यह धमाका बदख्शां प्रांत के कोहिस्तान जिले में हुआ था.