Coronavirus: फिर हुआ कोरोना मरीजों में इजाफा, पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा नए मरीज
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 फीसद है.
नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों इजाफा देखा गया है. बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 37,593 नए मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,25,12,366 हो गई.वहीं, 648 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई.
इसके अलावा एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 3,22,327 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वायरस से 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई. देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 फीसद है. बता दें कि अफगानिस्तान से आ रहे लोगों में भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को 78 नागरिकों को काबुल से भारत लाया गया है. खबर मिल रही है कि भारत लाए गए 78 नागरिकों में से 16 नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक काबुल से भारत लाए जाने के बाद इन मरीजों का कोविड टेस्ट कराया गया था जिसमें 16 लोग संक्रमित पाए गए. बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV