नई दिल्ली: कोरोना के चलते दिल्ली के बिगड़ते हालात को लेकर डिज़ास्टर मैनेजमेंट की मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद दिल्ली के नायब वज़ीरे आला मनीष सिसोदिया ने कहा एलजी के फैसले ने दिल्ली वालों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं, सिसोदिया ने कहा कि मीटिंग में नायब गवर्नर से दिल्ली में इलाज वाले हुक्म को बदलने की गुज़ारिश की गई है लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा उन्होंने कहा 15 जून तक, 44,000 मामले होंगे और 6,600 बैड की ज़रूरत होगी, 30 जून तक हम 1 लाख मामलों तक पहुंच जाएंगे और 15,000 बैड की ज़रूरत होगी. 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होंगे और 33,000 बैड की ज़रूरत होगी. 31 जुलाई तक, 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है और तब हमें 80,000 बैड की ज़रूरत होगी



कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि मरकज़ी हुकूमत की जानिब से मीटिंग में हिस्सा लेने आए अफसरों ने दिल्ली में कोरोना के कम्यूनटी ट्रांसमिशन की बात से इनकार किया है. 


Zee Salaam Live TV