UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में एक सड़का हादसा हो गया है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर इलाके में माइलस्टोन 49 पर घटी, जब मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई. बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे. सवार लोगों में अधिकांश परिजन और उनके रिश्तेदार शामिल थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने की वजह से कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ और दूसरे प्रशासनिक अधिकारी शिकोहाबाद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. बताया जा रहा है कि बस चालक की झपकी के चलते बस से नियंत्रण खोने के बाद यह हादसा हुआ है.


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो मासूम समेत 5 की मौत, तीन घायल


ड्राइवर ने पी थी शराब
शुरुआत तौर पर हादसे के पीछे पूरी तरह से बस चालक की लापरवाही ही सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक, यह बस एक जगह रोकी गई थी, जहां बस चालक ने खाना खाया था. उस दौरान बहुत संभव है कि उसने शराब इत्यादि का भी सेवन किया था. जानकारी के अनुसार, बस जिस डंपर से टकराई है वह रोड पर खड़ा था और उसके लिए अथॉरिटी ने बाकायदा मार्किंग भी की हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अस्पताल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया उनमें महिलाओं की संख्या अधिक है और बच्चे भी शामिल हैं.