बड़ा हादसा! नागपुर फैक्ट्री में विस्फोट से 6 की मौत, कई घायल
Maharashtra Accident: कोयला विस्फोट के लिए विस्फोटकों की पैकिंग के दौरान नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में एक बड़े विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को एक कंपनी में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, धमाका आज सुबह करीब 9.30 बजे बजरगांव इलाके में मौजूद सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में हुआ.
कई लोग हुए घायल
इस हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. कंपनी देश के रक्षा विभाग के लिए विस्फोटक और दूसरे रक्षा से जुड़े सामान की आपूर्ति का काम करती है.
9 लोगों की मौत
ये हादसा कोयला विस्फोट के लिए विस्फोटकों की पैकिंग करते हुए हुआ है. जिस कंपनी में विस्फोट हुए है उसका नाम 'सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड' है. विस्फोट में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: ढाबे में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, मालिक समेत 4 लोगों की मौके पर हुई मौत
नागपुर से दूर है गांव
ये कंपनी नागपुर से 50 किलोमीटर दूर बाजार गांव में मौजूद है. नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक "मृतकों का सही आंकड़ा अभी बताया नहीं जा सकता है. दुर्घटनास्थल से चार घायलों को निकाला गया है. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा अभी भी कई लोग अंदर फंसे हो सकते हैं." उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया.
दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
पुलिस अफसर के मुताबिक "इमारत में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. इसके बाद बिल्डिंग गिरने लगी, जिसके मलबे में लोग फंस गए." अफसर ने बताया कि "हादसे पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि यह ब्लास्ट की वजह अभी सामने नहीं आई है." मकामी लोगों की मानें तो धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.