बड़ा सड़क हादसा! नागपुर में ट्रक-कार की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, कई जख्मी
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के शहर नागपुर में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई हैं. हादसा कार और ट्रक के टकरा जाने से हुआ था.
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात सवा 12 बजे से दो बजे के बीच हुई. उन्होंने कहा, ‘‘कार सवार सातों लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन सोयाबीन ले रहे ट्रक से टकरा गया.’’
दो लोगों की मौके पर मौत
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. तीन अन्य को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया जिसमें से दो लोगों की जान चली गई. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.’’ उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कार के परखच्चे उड़े
हादसे में कार बुरी तरह से टूट गई है. कार का अगला हिस्सा भी अलग हो गया. जहां गाड़ी टकराई वहां पर शीशे ही शीशे बिखरे हुए थे. मकामी लोगों के मुताबिक कार में सवार लोग बुरी तरह से जख्मी थे. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को साइड किया.
हादसे की वजह का पता नहीं
पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात हुआ. हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी पता लागाया जा रहा है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि चालक नशे में थे. पुलिस के मुताबिक शराब पीने के अलावा हादसे की दूसरी वजह भी हो सकती है. मुम्किन है कि गाड़ियों में कोई तकनीकि खराबी हो गई हो. या हो सकता है कि गाड़ी के नीचे कोई जानवर आ गया हो.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.