Independence Day 2024: हिन्दुस्तान 15 अगस्त, 2024 को अपना 78वां यौमे आजादी मनाने के लिए तैयार है. इस खास मौके पर देशभक्ति जज्बात को बिना गानों के कैसे पूरा किया जा सकता है. मुल्क की आजदी मिलने से पहले और आजादी के बाद कई गाने लिखे गए,  लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर अजादी के बाद जश्न के मौके पर लिखे गए गाने हुए, जो आज भी एकजुटता और पुरानी यादों को ताजा करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने को किया जाता सबसे ज्यादा पसंद
आज हम उन्हीं बारह गानों के बारे में बात करेंगे जो इस अहम दिन को मनाने के दौरान आपके अंदर देशभक्ति की जज्बात को जगा देंगे. इस फेहरिस्त में पहला गाना बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का 'वंदे मातरम' है, जो एक क्लासिक यौमे आजादी गान है. यह गाना हिन्दुस्तान की ताकत को दर्शाता है और मुल्क की जज्बात और विरासत का प्रतिनिधित्व करता है. यह यौमे आजादी के दौरान गाये जाने वाला सबसे मशहूर देशभक्ति गाना है. इस गाने को मशहूर सिंगर ए.आर. रहमान ने गाया है, जो आज के वक्त में इस खास मौके पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. 



'मेरे देश की धरती' 1967 की फिल्म 'उपकार' की सबसे मशहूर गानों में से एक है, जो आज भी यौमे आजादी के मौके पर सबसे ज्यादा सुनने को मिलती है. इस सदाबहार क्लासिक गाने को मनोज कुमार पर फिल्माया गया था. 


'मेरा रंग दे बसंती चोला' एक क्रांतिकारी गीत है. इस को फिल्म में अजय देवगन ने अभिनीत किया है, जो स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की भूमिका में नज़र आए थे. पिछले कुछ सालों में इस गाने का कई बार डबिंग की जा चुकी है,  लेकिन इसके बोल में कोई बगदलाव नहीं किया गया है.  वहीं, सी. रामचन्द्र द्वारा रचित और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को काफी पंसद किए जाते हैं.


महालक्ष्मी अय्यर की आवाज में यह गाना देशभक्ति की जज्बात को जगाता है
2006 की फिल्म फना का 'देस रंगीला' एक क्लासिक देशभक्ति गाना है जो हर हिन्दुस्तानी में देशभक्ति को जगाता है. महालक्ष्मी अय्यर की आवाज में यह गाने मुल्क के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना पैदा करते हैं, जो इस गीत को यौमे आजादी प्रोग्राम का हिस्सा बनाता है.


यह भी पढ़ें:- 78th Independence Day: वह मुस्लिम कवि जिसका नारा लगाते-लगाते भगत सिंह चढ़ गए सूली


 



फिल्म 'राजी' के गाने 'ऐ वतन' के बोल शंकर एहसान लॉय ने बेहतरीन ढंग से तैयार किए हैं. इस आकर्षक गाने के मनमोहक बोल और थिरकते संगीत से नेशन के प्रति प्रेम, गर्व और समर्पण की भावनाएं जगाता है.


शाहरुख खान की फिल्म के इस आकर्षक गाने ने मुल्क की कल्चर और डायवर्सिटी को बताया 
शाहरुख खान की फिल्म 'वीर-जारा' के इस आकर्षक गाने 'ऐसा देस है मेरा' में मुल्क की कल्चर और डायवर्सिटी को बताया है. यह मुल्क के प्रति इज्जत की जज्बा पैदा करता है और आपको इसके करीब लाता है. वहीं, सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया सलीम-सुलेमान का शक्तिशाली गीत 'चकदे इंडिया' मुल्क पर प्राउड, यूनिटी और महानता को दर्शाता है.


'तेरी मिट्टी' और 'लहरा दो'
यौमे आजादी के मौके पर 'तेरी मिट्टी' जरूर बजाया जाने वाला गाना है, जो भारतवासी के दिल को छू जाता है. फिल्म '83' के इस रोमांचकारी गाने 'लहरा दो' से लोगों को ठंडक मिलेगी. कबीर खान की फिल्म में हिन्दुस्तान की 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत को दर्शाया गया है.