नई दिल्ली: हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया  है जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार एक शख्स ने एक लड़की पर 3 मिलियन सिंगापुर डॉलर यानी 18,64,14,158 रुपये का मुकमा दायर किया है. इसके पीछे वजह है कि उस लड़की ने इस शख्स को कहा था कि वह उसे केवल दोस्त तौर पर ही देखती है. इस शख्स का नाम क्वाशिगन है और लड़की का नाम नोरा है.


महिला ने इज्जत को पहुंचाया नुकसान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शख्स का दावा है कि महिला ने उसकी इज्जत को नुकसान पहुंचाया है. इस रिश्ते में शख्स की कमाई और निवेश में  नुकसान पहुंचा है जिसको कवर करने के लिए उसने मुआवजे की मांग की है, साथ ही साथ "पुनर्वास और निरंतर आघात को दूर करने के लिए थेरेपी प्रोग्राम की भी मांग की है. शख्स का आरोप है कि नोरा उसके साथ लापरवाहीपूर्ण बर्तीव करती थी और उसे बुरा भला भी कहती थी.


रिपोर्ट्स के अनुसार आरोप लगाने वाला शख्स एक ड्रोन कंपनी में काम करता है. कोर्ट इस मामले में 9 फरवरी को सुनवाई करने वाली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने पहली बार जनवरी में एक मजिस्ट्रेट अदालत में 16,624 डॉलर का मामला दायर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि लड़की अपने रिश्ते को बेहतर नहीं बनाना चाहती है. कोर्ट ने इस मसले पर फैसला सुनाया था और पाया था कि काव्शीगन का "लड़की को परेशान करने या उत्पीड़ित करने का एक गुप्त मकसद था.


2016 में हुई थी लड़की से मुलाकात


आपको बता दें लड़की की इस शख्स के मुलाकात 2016 में हुई थी. जिसके बाद 2020 में जब ये बात आई कि वे इस रिश्ते को कैसे देखते हैं तो दोनों के बीच नाइत्तेफाकियां बढ़ने लगीं. शख्स ने कोर्ट में दी पिटीशन में कहा है कि वह उसे अपना बेहद करीबी दोस्त मानता था, लेकिन लड़की (नोरा) ने उसे केवल एक दोस्त ही समझा. अब आने वाले दिनों में कोर्ट इस मसले पर क्या फैसला सुनाती है ये देखना दिलचस्प रहेगा.