मुंबई: महाराष्ट्र के दारुल हुकूमत मुंबई पिछले दिन से चक्रवाती तूफान तौकते ने भारी तबाही मचा रखी है. कई लोगों की जान जा चुकी है. इस तूफान की वजह से पेड़ गिरने की भी खबरें आ रही हैं. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, पेड़ और पोल गिरने से भारी बर्बादी भी हुई है. ऐसी ही पेड़ गिरने का वक्या मुंबई के विक्रोली इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर आराम चल रही थी कि इसी दौरना उस पर एक पेड़ गिरता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मुंबई के विक्रोली इलाके में तौकते तूफान की वजह से एक पेड़ गिर गया, इस दौरान एक महिला बाल-बाल बची. जिस वक्त ये पेड़ गिरा तब महिला वहां से गुजर रही थी. वह भी वक्त रहते वहां से हट गई और उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा.



ये भी पढ़ें: VIDEO: मेवात के सोहना में नौजवान का पीट पीटकर क़त्ल, हालात हुए बेकाबू


तूफान तौकते ने मुंबई में हालाते ज़िंदगी तहस नहस कर दी है. हुकूमत के मुताबिक, महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में अब तक इस तूफान की वजह से 6 लोगों की मौत हो जुकी है. इसके अलावा,  पेड़ और पोल गिरने से भारी बर्बादी भी हुई है. तूफान के चलते मुंबई के खार इलाके में होर्डिंग गिर गई.


ये भी पढ़ें: नहीं रहे दरगाह साबिर पाक के 16वें सज्जादा नशीन शाह मंसूर, देहरादून में ली आखिरी सांस


फिलहाल चक्रवाती तूफान तौकते अब सौराष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मताबिक, वहां के कई जिलों की 84 तहसीलों में भारी बारिश हो रही है. हालांकि, रेस्क्यू टीमें तैनात की जा चुकी हैं और वे इमरजेंसी हालत से निपटने के लिए अलर्ट पर हैं.


Zee Salam Live TV: