हैदराबादः कहते हैं मेहनत, ईमानदारी और अपने काम के प्रति समर्पण भाव का कोई तोड़ नहीं होता है. किसी न किसी रूप में इसका रिवार्ड आपको एक दिन जरूर मिलता है. जोमैटो के एक साइकिल वाले डिलीवरी बॉय के साथ भी ऐसा ही हुआ. ऑर्डर मिलने के 20 मिनट के अंदर उसने साइकिल से ही 9 किलो मीटर की दूरी तय कर ग्राहक का ऑर्डर पहुंचा दिया. इस बात से खुश होकर कस्टमर ने उसे नई बाइक खरीदकर गिफ्ट कर दी. कस्टमर मुकेश ने इस पूरे वाकये को डिलीवरी बॉय की तस्वीरों के साथ अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर किया है. आप भी देखें, 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 किमी की दूरी तयकर 20 मिनट में साइकिल से पहुंचाया खाना 
हैदराबाद के किंग कोटी इलाके में रहने वाले रॉबिन मुकेश अपने फेसबुक पोस्ट में लिखते हैं, “14 जून की रात 10:30 बजे मैंने जोमैटो पर खाने का एक ऑर्डर प्लेस किया था. कंपनी की तरफ से खाना डिलीवरी करने की जिम्मेदारी मोहम्मद अकील नाम के स्टाफ को दी गई. ऑर्डर के ठीक 20 मिनट बाद अकील मेरे लोकेशन पर सामान लेकर पहुंच गए. जब मैं खाना लेने घर से बाहर निकला तो उन्हें देखकर हैरान रह गया. अकील डिलीवरी देने साइकिल से पहुंचे थे और वह जहां से आए थे उस जगह की दूरी मेरे घर से लगभग 9 किमी थी. यानी अकील ने 9 किमी की दूरी सिर्फ 20 मिनट में तयकर डिलीवरी दी.