MP Nikay Chunav Results 2022: मध्य प्रदेश में आज निकाय चुनावों के नतीजों का ऐलान किया जा रहा है. यहां पहली बार आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल दिया है. ओरछा नगर परिषद में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पार्षद ने जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश में आप की इस जीत को बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले दिल्ली में सरकार बनाई. इसके बाद उसने पंजाब में भी अपने बल पर सरकार बना डाली. अब उसके कई उम्मीदवार दूसरे राज्यों में जीत दर्ज कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई दूसरा दल नहीं है. लेकिन आप की जीत के बाद लग रहा है कि यहां के लोग तीसरे दल की तलाश में हैं.


बड़े हैं आप के मंसूबे


साल 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी उत्साहित है. अब उसकी नजर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर है. आम आदमी पार्टी निकाय चुनावों के बहाने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लगी हुई है. 


यह भी पढ़ें: MP Nikay Chunav Result 2022: जानिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर का हाल, कौन है आगे


आप ने उतारे उम्मीदवार


आम आदमी पार्टी ने MP में दिल्ली का मॉडल दिखा कर आम आदमी को लुभाया है. इसके साथ-साथ उसने पंजाब का भी उदाहरण देकर लोगों को रिझाने की कोशश की है. इसके बाद आप ने सभी 16 नगर निगमों में अपमे उम्मीदवार उतारे हैं. इसके बाद यहां प्रचार प्रसार के लिए आप ने नेताओं की एक बड़ी फौज उतार दी. MP में 6 जुलाई और 13 जुलाई को निकाय चुनावों के लिए वोटिंग हुई.


इन 86 नगर परिषदों के परिणाम


"खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाडी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महूगांव, मानपुर, राऊ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खानियाधाना, रन्नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़घाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्सी, बड़ौद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरसी, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिंडोरिया, बल्देवगढ़, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचकलां, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर (बैतूल), खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, लहार, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन"


Video: