आकिब को PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करना पड़ा भारी; पुलिस ने उठाया ये कदम
Bihar News: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कमेंट करना एक शख्स को भारी पड़ गया है. यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के साकरा थाना इलाके की है.
Bihar News: बिहार में सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक शख्स को भारी पड़ गया. पीएम मोदी और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के इल्जाम में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के साकरा थाना इलाके की है.
पुलिस के एक अधिकारी ने 29 सितंबर को बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके के महम्मदपुर मुकामी मोहम्मद आकिब के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और मजहबी भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट वायरल हो रही थी. पुलिस के संज्ञान में आने के बाद तत्काल कारवाई की गई है.
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सकरा थाना में एक मुकदमा दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुल्जिम के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
वहीं, DSP पूर्वी ने कहा, "मजहबी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर एक शख्स के जरिए किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरा थाना पुलिस की टीम में देर रात उस शख्स के घर पर छापेमारी कर पकड़ा गया है."
आगे उन्होंने कहा, "इलाके के सभी लोगों का सोशल मीडिया पोस्ट देखा जा रहा है कि दूसरे लोगों ने भी किसी पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट्स किया है कि नहीं, अगर किसी ने कमेंट किया होगा, तो उन लोगों के भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कानून को हाथ में लेने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है."