Action on Bangladeshi: पूरे भारत में गैर कानूनी तौर से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी है. इसी बीच दिल्ली में सड़कों, फुटपाथों और पार्कों में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से जारी एक खत में बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है. राजभवन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दो महीनों का अभियान चलाया जाए. इसके तहत गैर कानूनी तौर से रहने वाले रोहिंग्याओं पर कार्रवाई की जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम मौलानाओं ने की मांग
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से यह आदेश 33 मुस्लिम मौलाना और हजरत निजामुद्दीन दरगाह से जुड़े मुस्लिम प्रतिनिधियों की मांग के बाद आया है. इससे पहले मुस्लिम प्रतिनिधियों ने एलजी को एक ज्ञापन सौंपा था. इस ज्ञापन में मुस्लम प्रतिनिधियों ने मांग की थी कि यहां गैरकानूनी तौर से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी नेताओं ने कही भारत के इन हिस्सों पर कब्जा करने की बात; ममता बनर्जी ने दी सख्त चेतावनी


बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म
मुस्लिम प्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म का जिक्र किया. इसी के साथ मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मांग की कि दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.


गैरकानूनी तौर से रहने वाले लोगों पर कार्रवाई
दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ से मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को कार्रवाई की बात कही गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से ये कदम दिल्ली में बढ़ते घुसपैठ और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. एलजी के लेटर में सड़कों, पार्कों फुटपाथ और दूसरी जगहों पर गैर कानूनी तरीके से रहने वाले घुसपैठियों पर एक्शन की बात कही गई है.


मुस्लिम प्रतिनिधियों की मांग
मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मांग की कि किसी भी बांग्लादेशी को किराए पर मकान न दिया जाए. उनके बच्चों का किसी भी स्कूल में दाखिला न हो. इसके अलावा बांग्लादेशियों ने जहां कहीं भी कब्जा किया है उन्हें हटाया जाए. बांग्लादेशियों का किसी भी तरह का सरकारी दर्तावेज न बनाया जाए.