मेदिनीनगरः बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर शुक्रवार को झारखंड के पलामू में कथित तौर पर एक कार्यक्रम में कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करने का इल्जाम लगा है. इस मामले की जांच के निर्देश कमिशनर ने दिये हैं. उपायुक्त शशिरंजन ने नामा निगारों को बताया कि जिला प्रशासन को इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि उर्मिला मातोंडकर ने आज पलामू में अपने एक कार्यक्रम में कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन किया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि यह जांच लोगों द्वारा जिला प्रशासन को दी गयी शिकायत के आधार पर एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में होगी. आरोप है कि मातोंडकर जिस होटल के कार्यक्रम में पहुंची थीं, वहां मानक संचालन प्रक्रिया के तहत तयशुदा लोगों की संख्या से ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मातोंडकर ने बंद कमरे से लोगों को ऑनलाइन खिताब किया
गौरतलब है कि मातोंडकर का आज शहर के एक होटल में दो घंटे का कार्यक्रम तय था, लेकिन अभिनेत्री एक घंटे में ही उद्घाटन संबंधित सभी कार्यक्रमों को पूरा कर रांची के लिए प्रस्थान कर गयीं जहां से उन्हें शाम को मुंबई के लिए रवाना होना था. अभिनेत्री पलामू में आज निजी क्षेत्र के एक होटल का उद्घाटन करने पहुंचीं और इस दौरान मातोंडकर ने बंद कमरे से लोगों को ऑनलाइन खिताब किया और कहा कि उन्हें पता था कि पलामू के लोग कला प्रेमी हैं इसलिए वह होटल उद्घाटन के बहाने यहां की कलात्मक तहजीब को देखने पहुंची हैं.


Zee Salaam Live Tv