Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद अब अमानतुल्लाह खान ने दिया ये बयान
Delhi Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा हुई है, यह हिंसा हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई है. इस पूरी हिंसा को लेकर अब अमानतुल्ला खान का बयान सामने आया है.
Delhi Violence: पिछले दिनों देश में कई हिंसक झड़पें हुई हैं. इस बार दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदाय आपस में भिड़ गए. झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस एक्शन में आई और अब हालात काबू में कर लिया गया है. जिसके बाद अब इस मामले में आम आदमी लीडर अमानतुल्ला खान का बयान सामने आया है. उन्होंने दिल्ली की आवाम से शांती बरतने की अपील की है.
उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए लिखा- "दिल्ली की अवाम से मेरी अपील है की शांति और भाईचारे को मज़बूती से बनाए रखें, जहांगीर पुरी की घटना दुखद है. कुछ नफ़रती लोग दिल्ली और देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, किसी के उकसावे में ना आयें. नफ़रत का जवाब हमें मुहब्बत से देना है, हम सब एक हैं और एकता ही हमारी ताक़त है."
आपको बता दें इस मामले में आदेश गुप्ता का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि ये हिंसा संयोग नहीं बल्कि साजिश है. इस पूरी हिंसा की भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर यह बयान दिया है. आपको बता दें इस मामले में गृह मंत्रालय सख्ती से नजर बनाए हुआ है. इस से पहले अमित शाह ने पूरे मामले की जानकारी भी ली थी.
Zee Salaam Live TV