Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में इन सीटों पर बेहद कम वोटों से हुई हार-जीत; इस सीट के नतीजों ने चौंकाया
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र की कई सीटों पर बुहत ही कम अंतर से उम्मीदवारों की हार-हार जीत हुई है. मालेगांव सेंट्रल सीट पर महज 162 वोटों से हार जीत हुई है. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले भी बेहद कम वोटों के अंतर से जीते हैं.
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजे बहुत दिलचस्प रहे हैं. कई सीटों के नतीजों के नतीजों ने तो लोगों को हैरान किया है. इसकी वजह यह है कि इन सीटों पर बुहत ही कम अंतर से उम्मीदवार विजयी हुई हैं. मालेगांव सेंट्रल सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार को 162 मतों के अंतर से विजय मिली जबकि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली से 208 वोटों से जीत हासिल की.
मामूली अंतर से हार जीत
नासिक जिले की मालेगांव सेंट्रल सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मौजूदा विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने 'इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र' के उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को 162 वोटों से हराया. भंडारा जिले के साकोली में पटोले ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अविनाश ब्रह्मणकर 208 मतों से हराया. नवी मुंबई के बेलापुर से भाजपा की मंदा म्हात्रे 377 मतों से जीतीं, जबकि बुलढाणा से शिवसेना के उम्मीदवार संजय गायकवाड़ 841 मतों से जीते.
यह भी पढ़ें: Maharashtra में इतने मुसलमान बने विधायक, अबू आजमी ने लगाया जीत का चौका
मंत्री भी कम मार्जिन से जीते
कर्जत-जामखेड में राकांपा (SP) के उम्मीदवार रोहित पवार ने 1,243 वोटों से अपनी सीट बरकरार रखी, जबकि राज्य मंत्री और राकांपा के उम्मीदवार दिलीप वाल्से पाटिल ने अंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र से 1,523 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के उम्मीदवार तानाजी सावंत ने परंदा निर्वाचन क्षेत्र से 1,509 वोटों से जीत हासिल की. महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अतुल सावे औरंगाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से 2,161 मतों से जीतने में सफल रहे.
महाराष्ट्र चुनाव के बारे में
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सीटों पर वोट डाले गए. सभी सीटों पर शाम तक 65.11 फीसद वोट पड़े. वोटों की गिनती 23 नवंबर को हुई. नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 132 सीटें मिलीं. शिवसेना (शिंदे) को 57 सीटें, एनसीपी को 41 सीटें, शिव सेना (UBT) को 20 सीटें, कांग्रेस को 16 सीटें, एनसीपी SP को 10 सीटें, सपा को 2 सीटें, जन सुराज शक्ति को 2 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिलीं.