AIMIM के नेता ने भगदड़ मामले में पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन पर लगाए संगीन इल्जाम; बरस पड़े एक्टर
Allu Arjun: हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. इस पर एक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी है.
Allu Arjun: पुष्पा फिल्म से मशहूर हुए अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपने घर पर एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ने नाम लिए बगैर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को उनके इल्जामों का जवाब दिया. अल्लू अर्जुन नें संध्या थ्येटर में में भगदड़ को हादसा बताया और परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. उन्होंने कहा कि "मुझे हर घंटे बच्चे के बारे में अबडेट मिल रहे हैं. उसकी हालत में सुधार हो रहा है."
मेरे ऊपर गलत इल्जाम
अल्लू अर्जुन ने बताया कि "बहुत सारी गलतफहमियां, गलत खबरें और गलत इल्जाम हैं. मैं अपने ऊपर लगे इल्जामों से बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूं. यह वह वक्त है जब मुझे जश्न मनाना चाहिए, खुश होना चाहिए लेकिन पिछले 15 दिनों से मैं कहीं नहीं जा पाया हूं. कानूनी तौर पर बंधा हुआ हूं." उन्होंने आगे कहा कि "मैं अपनी फिल्म थ्येटर में नहीं देख पाया हूं. मेरे लिए अपनी फिल्म थ्येटर में देखना अहम है, ताकि मैं सीख सकूं. मैं स्क्रीन पर सिनेमा देखकर सीखता हूं."
बिना इजाजत नहीं जाता थ्येटर
अल्लू अर्जुन ने कहा कि "पिछले 25-30 सालों से मैं एक ही फिल्म थ्येटर में जाता हूं. और यह कहना कि मैं गैरजिम्मेदाराना तरीके से और बिना इजाजत के थिएटर में गया था. यह बिल्कुल गलत है. हम इस जानकारी के साथ गए थे कि थ्येटर अथॉरिटी ने सब संभाल लिया है. कई बार ऐसा होता है कि पुलिस आती है और कहती है कि हमारे पास इजाजत नहीं है, इसलिए हम उनकी बात सुनकर वापस लौट जाते हैं."
यह भी पढ़ें: Akbaruddin Owaisi: पहले पुलिस को धमकाया; अब दे रहे हैं सफाई
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के इल्जाम
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को अल्लू अर्जुन पर इल्जाम लगाया कि पुलिस की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर गए थे. मुख्यमंत्री ने इल्जाम लगाया कि भगदड़ में एक औरत की मौत के बाद भी एक्टर सिनेमा हॉल से बाहर नहीं गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाला.
AIMIM के नेता का इल्जाम
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने 'पुष्पा 2' फिल्म प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन के व्यवहार को गैर जिम्मेदार बताया. अकबरुद्दीन ने बिना नाम लिए कहा कि "मेरी जानकारी के मुताबिक जब उन्हें भगदड़ और एक औरत की मौत की मौत के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, 'अब फिल्म हिट होगी'." अकबरुद्दीन का ये भी इल्जाम है कि "भगदड़ के बाद भी अल्लू अर्जून ने फिल्म देखी और वापस अपनी कार पर जाते हुए भीड़ की तरफ हाथ हिलाया. उन्होंने परिवार का हालचाल जानने की जहमत नहीं उठाई."