Air India Urination Case: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में महिला पर कथित तौर पर पेशाब करने के मुल्ज़िम शंकर मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से मुल्ज़िम शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अगली सुनवाई के लिए 11 जनवरी की तारीख़ तय की गई है.  अदालत ने शंकर मिश्रा की ज़मानत पर नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस के ज़राए ने बताया कि आरोपी शंकर मिश्रा को पकड़ने के लिए उन्होंने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया था. पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Train में छूट गया था बच्चे का फेवरेट Toy; खिलौना वापस करने लिए Railway ने अपनाया यह उपाय


बेंगलुरु से शंकर मिश्रा की गिरफ़्तारी
पुलिस के सूत्रों के अनुसार,मुल्ज़िम शंकर मिश्रा को शिकंजे में लेने के लिए उसके फोन का पता लगाने की कोशिश की और बैंक ट्रांसजेक्शन पर निगाह रखी. उसके ठिकाने पर कुछ पुख़्ता सबूत मिलने के बाद उन्होंने बेंगलुरु में एक टीम तैनात की. इसके बाद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.मुल्ज़िम बेंगलुरु के संजय नगर में अपनी बहन के घर रह रहा था. बेंगलुरु पुलिस के एक ऑफिसर ने इस बार में बताया कि शहर की पुलिस ने शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की टीम की पूरी सहायता की. 


कंपनी ने नौकरी से निकाला
बता दें कि पिछले साल नवंबर में बिज़नेस क्लास न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब कर सारी दुनिया को हैरान कर दिया. हालांकि अब आरोपी शंकर मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद से बेंगलुरु में छिपा हुआ था.वहीं आरोपी की कंपनी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों के पेशेवर और व्‍यक्तिगत व्‍यवहार को हाईएस्‍ट स्‍टैंडर्ड पर रखता है.


Watch Live TV