26/11 की तरह मुंबई को दहलाना चाहते थे आतंकी? नाव में AK47 मिलने से सुरक्षा एजेंसियां एलरर्ट
AK47 on Beach: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध आतंकी नाव के बरामद होने के बाद इलाके में दहशत है. पुलिस और दूसरी एजेंसिंयां नाम की जांच के लिए पहुंच गई हैं. पूरे जिले में एलर्ट जारी किया गया है.
AK47 on Beach: महाराष्ट्र में रायगढ़ तट से बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नाव मिली है. नाव में तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. नाव में चालक दल का कोई सदस्य नहीं था.
समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुए थे आतंकी
अंदाजा लगाया जाता है कि 26/11 की तरह ही आतंकवादी मुंबई को दहलाना चाहते थे. दरअसल 26/11 हमले के पहले आतंकी समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुए थे. ऐसे में रायगढ़ में नाव के साथ AK47 का मिलने से मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका पैदा हो गई है.
पुलिस ने दी जानकारी
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाव की तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि नाव में तीन एके-47 राइफल और कुछ गोलियां मिलीं. पुलिस इस संबंध में आगे जांच कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक इस नाव के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के पास बचा लिया गया था और नाव समुद्र में तैरते हुए रायगढ़ तट आ गई.
मुंबई से 200 किलोमीटर दूर है हरिहरेश्वर
जहां पर नाव बरामद हुई हैं वह इलाका मुंबई से 200 किलोमीटर जबकि पुणे से 170 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. इस इलाके को हरिहरेश्वर के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्वीट को रिट्वीट करने की वजह से महिला को 34 साल की सजा, सऊदी अदालत का बड़ा फैसला
बरामद किए गए हथियार की पुलिस जांच कर रही है. केंद्रीय एजेंसियां हालाता का जायजा ले रही हैं. नाव मिलने के बाद रायगढ़ में एलर्ट जारी कर दिया गया है. संदिग्ध नाव मिलने के बाद पुलिस और दूसरी एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.
पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया
संदिग्ध आतंकी नाव की जांच करने के लिए एंटी टेरर स्कवॉड की एक टीम को भेजा गया है. मकामी लोगों की मदद से नाव को किनारे पर लाया गया है. नाव की असल पहचान अभी नहीं की जा सकी है.
बीच पर संदिग्ध नाव के साथ एके 47 बरामद होने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह कौन लोग हैं.
Koo App
An unidentified boat found at Harihareshwar Beach and a lifeboat found at Bharadkhol in Raigad district. Nobody is present on either of them. Coast Guard and Maharashtra Maritime Board have been informed of the same. Police Department is taking the necessary action: Local Police
- Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@pbns_india) 18 Aug 2022
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.