Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर अखिलेश यादव ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा ने खुला नंगा नाच नाचकर चुनावों में जीत हासिल की है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने भाजपा पर फर्जी वोट डालने का भी आरोप लगाया है. हमला जारी रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा,"उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा ने खुला-नंगा नांचकर जीत हासिल की है." उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका चुनाव में फर्जी आधार कार्ड से वोट डाले गए हैं. उन्होंने कहा, "जब आधार कार्ड नकली, वोट भी नकली तो बीजेपी की जीत भी नकली है." अखिलेश ने नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि कन्नौज में भाजपा की एक महिला विधायक पोलिंग स्टेशन पर जाकर फर्जी वोटिंग करा रही थी.


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस जगह हजारों की तादाद फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग के अफसरों पर भी संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अफसर भी भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहे थे. अखिलेश यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता को लोकतंत्र की हिफाज़त के लिए तैयार रहना होगा. कर्नाटक चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि कर्नाटक की जीत जनता की जीत है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा नफरत की सियासत करती है. कर्नाटक की जनता ने उसी नफरत को हराया है. 


बता दें कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों का ऐलान किया गया है. चुनावों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. जबकि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने भी जबरदस्त जीत हासिल की है. 


ZEE SALAAM LIVE TV