नई दिल्ली: विकास दुबे के एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी कौमी सद्र अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कल विकास दुबे की गिरफ्तारी पर भी हुकूमत से पूछा था कि ये सरेंडर है या गिरफ्तारी? आज हुए एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि ये कार नहीं पलटी बल्कि राज खुलने से हुकूमत पलटने से बचाई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी के ही नेता आईपी सिंह ने भी एनकाउंटर को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. उन्होंने योगी हुकूमत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हुकूमत ने एनकाउंटर के ज़रिये अपने MLA और अफसरों को बचा लिया है. 


समाजवादी पार्टी ने विकास दुबे के सरेंडर को लेकर भी योगी हुकूमत को घेरा था और कहा था कि विकास दुबे को ढूंढने में हुकूमत और पुलिस नाकाम रही. ऐसे में उसने खुद उज्जैन में सरेंडर किया है. 


Zee Salaam Live TV