लखनऊ: लोकसभा उपचुनावों में के बाद समाजवादी पार्टी में बड़ा फेर बदल किया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. हालांकि, इस कदम का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लकिन समझा यही जा रहा है कि हालिया उपचुनाव में मिली हार के बाद पार्टी हार के कराणों का जायजा ले रही है और अखिलेश यादव पार्टी का फिर पुनर्गठन करना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से सपा उ.प्र. के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.



पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से पीटीआई ने कहा, "पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस रही है और पूरी ताकत के साथ भाजपा से मुकाबला करने के लिए संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.'


ये भी पढ़ें: IAS अतहर की होने वाली पत्नी ने मेहंदी सेरेमनी में पहना क्रीम रंग का लहंगा, देख नहीं हटेंगी निगाहें


गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कार्यकारिणी भंग करने की संभावना जताई जा रही थी. बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यपरिषद के सम्मेलन के बाद नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम अपनी जिम्मेदारी को जारी रखेंगे. वहीं, दूसरी तरफ से हाल हुए उपचुनाव में भी पार्टी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा. सपा के गढ़ रामपुर और आज़मगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की. 


ये वीडियो भी देखिए: Video: पटना के एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार