All India Muslim Personal Law Board: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अध्यक्ष राबे हसन नदवी (Rabe Hasan Nadavi) का देहांत हो गया है. डालीगंज में मौजूद नदवा मदरसे में उन्होंने आखिरी सांस ली है.  बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए रायबरेली से लखनऊ लाया गया था. मौलाना की उम्र तकरीबन 94 वर्ष थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मौलाना राबे हसनी नदवी की मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में गम की लहर छा गई. मौलाना के आखरी दीदार के लिए नदवा मदरसे में लगी भीड़ लग गई. इस दुख के मौके पर मौलाना फिरंगी महली ने भी दुख का इज़हार किया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक खबर है. उन्होंने आगे बताया कि मौलाना साहब तकरीबन 21 वर्षों से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ जुड़े हुए थे. 



मौलाना राबे हसन नदवी की पैदाइश उत्तर प्रदेश के रायबरेली के तकिया कलां में 1 अक्टूबर 1929 को रशीद अहमद के खानदान में हुई थी. राबे हसन नदवी हिंदुस्तान की एक और दिग्गज हस्ती मौलाना अबुलहसन अली हुस्ना नदवी के भांजे हैं. उन्होंने अरबी और उर्दू भाषाओं में लगभग 30 से ज्यादा किताबें लिखी हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती तालीम रायबरेली में ही मुकम्मल की थी. उसके बाद उन्होंने दारुल उलूम नदवा (लखनऊ) से पढ़ाई की. 1949 में अपनी तालीम मुकम्मल करने के बाद, उन्हें दारुल उलूम नदवा उलमा में सहायक शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया. 


ZEE SALAAM LIVE TV