Afghanistan: अमेरिका ने काबुल पर फिर किया हमला, एयरपोर्ट के करीब दागे रॉकेट
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 5 रॉकेट्स दागे गए. लेकिन मिसाइल डिफेंस सिस्टम के ज़रिए उन्हें रोक दिया गया.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार की सुबह फिर से रॉकेट दागे गए. बताया जा रहा है कि सुबह करीब पौने सात बजे काबुल एयरपोर्ट के पास राकेट्स से हमला किया गया.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 5 रॉकेट्स दागे गए. लेकिन मिसाइल डिफेंस सिस्टम के ज़रिए उन्हें रोक दिया गया. इन Rockets के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं के गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
इससे पहले रविवार को भी अमेरिका ने राजधानी काबुल में एक विस्फोटकों से लदे वाहन को ड्रोन से उड़ाया था. इसके एक दिन बाद यानी सोमवार को यह हमला हुआ है.
धमाकों के फौरन बाद गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, लेकिन इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोलीबारी कौन कर रहा था.
ZEE SALAAM LIVE TV