Syria News: अमेरिकी सरकार ने शुक्रवार को सीरिया के नेता अहमद अल-शरा को गिरफ्तार करने के लिए उनके ऊपर रखे इनाम को हटा दिया है. अमेरिका ने कहा कि उसने "सीरियाई विद्रोही नेता को पकड़ने के लिए प्रस्तावित एक करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) के इनाम पर आगे नहीं बढ़ेगा". सीरिया के विद्रोही गुट ने इस महीने की शुरूआत में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था. अब सीरिया पर इसी गुट का राज है. यह ऐलान दमिश्क में हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेता अहमद अल-शराआ और पश्चिम एशिया के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ के बीच हुई बैठक के बाद की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल-शरा के बारे में क्या बोला अमेरिका?
अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री बारबरा लीफ़ ने कहा है कि अहमत अल-शरा से बातचीत अच्छी रही और शरा बहुत ही 'व्यावहारिक' हैं. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार हटने के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल सीरिया पहुंचा था. अमेरिका अभी भी अहमद अल-शरा के संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) को एक आतंकी संगठन मानता है. आपको बता दें कि अहमद अल-शरा के संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) का ताल्लुक अलक़ायदा से रहा है, इसलिए अमेरिका ने उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था.


यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठन ने अमेरिका को लगाई लताड़; सीरिया में सैनिकों की तैनाती पर US ने किया था गुमराह


सीरिया में तख्ता पलट
आपको बता दें कि सीरिया में इसी महीने 8 दिसंबर को तख्ता पलट हुआ है. यहां बशर अल-असद की सरकार को विद्रोहियों ने सत्ता से बेदखल कर दिया है. अब सीरिया पर विद्रोही गुट 'हयात तहरीर अल-शाम' (HTS) का कब्जा है. सीरिया में जो बदलाव हुए हैं उसमें HTS ने अहम किरदार अदा किया है. इसके लीडर अहमद अल शरा हैं. सीरिया में दशकों से राष्ट्रपति बशर अल असद का शासन था. तख्तापलट के बाद वह देश से भाग गए हैं. उन्होंने रूस में शरण ली है.